दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा, पिछले 24 घण्टे में 7,830 नए केस आए

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 24 घण्टे में 7,830 केस आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या साढ़े चार लाख के पार चली गई है.

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा, पिछले 24 घण्टे में 7,830 नए केस आए

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 24 घण्टे में 7,830 केस आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या साढ़े चार लाख के पार चली गई है. संक्रमितों की संख्या का कुल आंकड़ा 4,51,382 है. यही नहीं मौत के आंकड़ों ने बीते 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है. 24 घण्टे में कोरोना से  83 लोगों की जान गई है. राजधानी में अब तक कुल 7,143 मौत हुई हैं. इसके साथ ही दिल्ली में चार लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घण्टे में 6157 मरीज  ठीक हुए. इसके साथ ही रिकवर होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 4,02,854 हो गया है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 41,385 है. इसके अलावा बीते 24 घण्टे में 59,035 टेस्ट हुए हैं. राजधानी में संक्रमण दर 13.26 फीसदी, रिकवरी दर 89.24 फीसदी, सक्रिय मरीज़ों की दर 9.16 फीसदी और कोरोना डेथ रेट- 1.58 फीसदी है. 

यह भी पढ़ें:SARS-CoV-2, HIV के विरुद्ध प्रभावी टीका रणनीति बनाने पर काम कर रहे भारतीय अनुसंधानकर्ता

इस समय होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 24,178 है. इसके साथ ही कंटेंमेंट जोन की संख्या 3947 है. बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है जिसके कारण पहले से ज्यादा मामले आ रहे हैं. प्रदूषण, सर्दी के मौसम और त्योहार जैसे कारणों से भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदूषण, सर्द मौसम, त्योहार, शादियों के मौसम जैसे कारकों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में लोगों का आना-जाना, जमावड़ा भी बढ़ा है जिस कारण से संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com