
Bihar Assembly Election Result : लेफ्ट पार्टियों का प्रदर्शन बेहतर दिखा.
बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की लड़ाई दिख रही है. बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा दिख रहा है, वहीं जेडीयू थोड़ी पिछड़ती दिखाई दी थी. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी भी एनडीए को जबरदस्त टक्कर देते दिखे, हालांकि, ईवीएम की वोटों की गिनती शुरू होने के बाद एनडीए, महागठबंधन से काफी आगे निकलती दिख रही है. लेकिन जो एक दिलचस्प बात नजर आ रही है, वो है बिहार में लेफ्ट का प्रदर्शन.
यह भी पढ़ें
Bihar Election Results 2020 Live Updates: ताजा रुझानों में NDA को बहुमत, महागठबंधन पीछे
Bihar Election Results: बिहार चुनाव नतीजों पर प्रकाश राज का रिएक्शन, बोले- अमेरिका में 'अबकी बार' खत्म, आज बिहार...
Bihar Election Results 2020: वोटिंग शुरू होने के पहले तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट-तेजस्वी भवः बिहार!
शुरुआती रुझानों में लेफ्टिस्ट पार्टियां 2015 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिख रही हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन के घटक दलों खासकर वाम दलों का प्रदर्शन अच्छा है. तीनों दल कुल मिलाकर 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
साढ़े 10 बजे तक के अपडेट को देखें तो रुझानों में सीपीआईएमएल 18, सीपीएम 5 और सीपीआई छह सीटों पर आगे चल रही थीं.
महागठबंधन बिहार तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सत्ता बनाने का सपना देख रहा है. राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इस बार चुनावी मुद्दे बदलकर अलग चुनावी परिदृश्य बनाने में कामयाब रहे हैं. सीपीआईएम के नेता कन्हैया कुमार ने भी यहां कई रैलियां की हैं. उन्होंने भी कहा था कि 'कोई भी पार्टी आए या जाए, इस बार हम चुनावी मुद्दे बदलने में कामयाब रहे हैं. सबसे बड़ी कोशिश यही है कि बिहार में असली मुद्दों पर राजनीति हो.'