Live IPL 2020 MI vs DC Final Match: हेटमायर के सिर्फ 5 रन, दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा

IPL Final 2020, Mumbai Indians vs Delhi Capitals Final Live Score: दिल्ली के लिये शिखर धवन 600 से अधिक रन बना चुके हैं. अब उन्हें जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के सटीक यार्कर और इनस्विंग का सामना करने के लिये कुछ खास करना होगा. इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है लेकिन अगर सबसे अहम मुकाबले में दिल्ली बाजी मार लेती है तो ये तीनों हार बेमानी हो जायेंगी. दूसरे क्वालीफायर में लगा कि दिल्ली ने सही टीम संयोजन तलाश लिया है.

Live IPL 2020 MI vs DC Final Match: हेटमायर के सिर्फ 5 रन, दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा

MI vs DC Final IPL Score: कुछ ही घंटे बाद साफ हो जाएगा कि ट्रॉफी किसके हाथ में होगी

दुबई:

Mumbai vs Delhi, Final: पांचवां खिताब जीतने के इरादे लेकर उतरने वाली सितारों से सजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. इस खिताबी टक्कर में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को इलेवन में जगह दी है, जबकि दिल्ली की टीम पिछले मुकाबले वाली इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरी है. चलिए दोनों टीमों की इलेवन पर गौर फरमा लें: 

दिल्ली की इलेवन: 

मुंबई की इलेवन:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोमांच से भरपूर मुकाबलों के 52 दिन पूरे होने के बाद अब इस ‘खास' आईपीएल का एक आखिरी मुकाबला शेष है. खास इसलिए कि तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद इसके सफल आयोजन ने दर्शकों को कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई नकारात्मकता से निजात पाने में मदद की है. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें पांचवें खिताब पर है. वहीं दिल्ली पिछले बारह सत्रों में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है. ऐसा बहुत कम ही होता है कि सबसे प्रबल दावेदार दो टीमें ही खिताब के लिये आपस मे  टकरायें. इस बार हालांकि शीर्ष दो टीमें ही आमने सामने हैं. मुंबई ने 15 में से 10 मैच जीते जबकि दिल्ली ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की. 

VIDEO: कुछ  दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​