
MI vs DC Final IPL Score: कुछ ही घंटे बाद साफ हो जाएगा कि ट्रॉफी किसके हाथ में होगी
Mumbai vs Delhi, Final: पांचवां खिताब जीतने के इरादे लेकर उतरने वाली सितारों से सजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. इस खिताबी टक्कर में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को इलेवन में जगह दी है, जबकि दिल्ली की टीम पिछले मुकाबले वाली इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरी है. चलिए दोनों टीमों की इलेवन पर गौर फरमा लें:
दिल्ली की इलेवन:
Final. Delhi Capitals XI: M Stoinis, S Dhawan, S Iyer, S Hetmyer, R Pant, A Rahane, A Patel, P Dubey, R Ashwin, K Rabada, A Nortje https://t.co/6kuxVfvInp#MIvDC#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
मुंबई की इलेवन:
Final. Mumbai Indians XI: R Sharma, Q de Kock, S Yadav, I Kishan, H Pandya, K Pollard, K Pandya, N Coulter-Nile, T Boult, J Yadav, J Bumrah https://t.co/6kuxVfvInp#MIvDC#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
रोमांच से भरपूर मुकाबलों के 52 दिन पूरे होने के बाद अब इस ‘खास' आईपीएल का एक आखिरी मुकाबला शेष है. खास इसलिए कि तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद इसके सफल आयोजन ने दर्शकों को कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई नकारात्मकता से निजात पाने में मदद की है. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की नजरें पांचवें खिताब पर है. वहीं दिल्ली पिछले बारह सत्रों में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है. ऐसा बहुत कम ही होता है कि सबसे प्रबल दावेदार दो टीमें ही खिताब के लिये आपस मे टकरायें. इस बार हालांकि शीर्ष दो टीमें ही आमने सामने हैं. मुंबई ने 15 में से 10 मैच जीते जबकि दिल्ली ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.