
Bihar Vidhan Sabha Election Results 2020: बिहार के चुनावी का दंगल का फैसला आज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) के लिये मंगलवार को मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई. बिहार चुनाव के लिये मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है. इस चुनाव के परिणाम राज्य में नीतीश कुमार सरकार का भविष्य तय करेंगे. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन और नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अधिकांश एक्जिट पोल (Exit Polls) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन (Mahagathbandhan) को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, बिहार में कांटे की टक्कर में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला राजद का महागठबंधन BJP-जदयू वाले एनडीए गठबंधन के मुकाबले आगे रह सकता है. तेजस्वी यादव नीत महागठबंधन को सबसे ज्यादा 128 सीटें, भाजपा-जदयू गठबंधन को 99, एलजेपी को 6 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं. बिहार की 243 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 122 है. 'एनडीटीवी' का पोल ऑफ एग्जिट पोल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़े लाइव अपडेट्स
- शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 49 सीटों पर, एनडीए 41 सीटों पर आगे
- बिहार में 243 सीटों पर मतगणना; करीबी मुकाबले में एनडीए से आगे निकला महागठबंधन, शुरुआती मुकाबले में महागठबंधन 35 और NDA 33 सीीटों पर आगे.
- बिहार चुनाव 2020: शुरुआती रुझानों में NDA 21 सीटों और महागठबंधन, 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- शुरुआती रुझानों के मुताबिक, एनडीए 10 सीटों और महागठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है.
- वोटों की गिनती शुरू होने के बीच तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके कहा- "तेजस्वी भवः बिहार!"
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बचेगी या तेजस्वी यादव का राज आएगा इसका होना है फैसला.
- एएनआई के मुताबिक, राजधानी पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में बने स्ट्रॉंग रूम को खोला गया. कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू होगी.
- समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मतगणना शुरू होने से पहले राजधानी पटना के मतदान केंद्र पर लोगों की भारी भीड़.