बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को NCB ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन (NCB Drugs Connection Case) का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को NCB ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

NCB बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच में जुटी है

मुंबई:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी कर तलाशी ली. यह कार्रवाई बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट (Bollywood Drugs Racket)  के सिलसिले में एनसीबी की पहले से चल रही जांच का ही हिस्सा माना जा रहा है. साथ ही NCB ने उन्हें समन भी भेजा है और पूछताछ में शामिल होने के लिए भी बुलाया है. अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में पहले भी उछला था. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर की भी तलाशी ली थी. विवेक के साले आदित्य सेल्वा की तलाश में बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंची थी. 

यह भी पढ़ें- मुंबई : NCB की बड़ी कार्रवाई, बॉलीवुड के एक बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के घर छापा

दरअसल, बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन (NCB Drugs Connection Case) का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एंटी-ड्रग एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने रविवार को बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था. एनसीबी फिरोज नाडियाडवाला भी पूछताछ की तैयारी कर रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें- NCB ऑफिस पहुंचीं दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा, ड्रग्स कनेक्शन मामले में हो रही है पूछताछ

एनसीबी ड्र्ग्स कनेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और अन्य हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स पेडलर के संपर्क में होने का खुलासा होने के बाद एनसीबी ने केस की जांच शुरू की थी.