दिल्ली में 4-5 दिन कोरोना के मामलों में बना रह सकता है उछाल, रिकॉर्ड 7745 केस के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि नए मामलों में सर्वोच्च स्तर छूने का मतलब होता है कि पीक लगभग चार-पांच दिन से लेकर 1 हफ्ते तक चलती रहती है

दिल्ली में 4-5 दिन कोरोना के मामलों में बना रह सकता है उछाल, रिकॉर्ड 7745 केस के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

आप नेता ने कहा, त्योहारी मौसम और सर्दी का कोरोना पर असर संभव

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना (Corona Cases)  के रिकॉर्ड 7745 नए मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा है कि तीसरी लहर का पीक (सर्वोच्च स्तर) अगले 4-5 दिन और दिख सकता है.जैन ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि दिल्ली (Delhi) में हम कोरोना की तीसरी लहर की पीक को हिट कर गए हैं. अब आगे मामले नहीं बढ़ने चाहिए लेकिन रविवार को ही सबसे ज्यादा मरीज मिले.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस पर कहा कि नए मामलों में सर्वोच्च स्तर छूने का मतलब होता है कि पीक लगभग चार-पांच दिन से लेकर 1 हफ्ते तक चलती रहती है तो ऐसा लगता है कि इस समय हम पीक पर चल रहे हैं. जैन ने कहा कि विशेषज्ञों का भी यह कहना है कि पहले भी जो पीक आई थी वह 4 से 5 दिन चली थी तो हम 4 से 5 दिन मान सकते हैं.

सर्दी का थोड़ा असर संभव
त्योहारी मौसम और सर्दी के कारण नए मामले बढ़ने के सवाल पर जैन ने कहा कि लगता है कि सर्दी का थोड़ा असर तो है ही, क्योंकि अगर यूरोप में आप देखेंगे तो वहां बहुत ज्यादा केस आ रहे हैं. अगर पूरे विश्व का डेटा देखा जाए तो रोजाना छह लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जो कि पहले कभी नहीं हुआ था. पूरे यूरोप में क्योंकि अभी ठंड पड़नी शुरू हुई है तो ऐसा लगता है कि ठंड से मामले बढ़ते हैं.

लापरवाह लोगों पर की जा रही सख्ती
बाजारों में जबरदस्त भीड़ और बिना मास्क लोगों के घूमने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम लोगों के चालान भी कर रहे हैं. अगर कोई मास्क नहीं लगा रहा है तो उसके खिलाफ बहुत ही कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कई सारे लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. उन्हें लगता है कि हमें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन यह प्रवृत्ति बहुत खतरनाक है. आज की तारीख में कामकाजी वर्ग के बीच ज्यादा मामले पॉजिटिव आ रहे हैं. ज्यादातर की उम्र 20 से लेकर 50 वर्ष तक की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com