
प्रतीकात्मक तस्वीर
रविवार को बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा की शुरुआत हो गयी. वर्षों से यहां के लोगों को उड़ान सेवा का इन्तजार था. जैसे ही दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट के विमान ने उड़ान भरी लोगों का उत्साह चरम दिखा. लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट से देश की राजधानी दिल्ली के लिए स्पाइसजेट के विमान ने उड़ान भरी. उड़ान योजना के तहत हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा करेंगे, रविवार को सरकार की इस योजना की शुरुआत मिथिलांचल के लोगों के लिए हो गयी. इस तरह मिथिलावासियों की मांग और सपना आज पूरा हुआ है. विमान से यात्रा कर रहे लोग काफी उत्साहित थे.
बेंगलुरु से स्पाइसजेट की पहली उड़ान सेवा के दरभंगा हवाईअड्डा पहुंचने पर उसे पानी की बौछार से सलामी दी गई. बेंगलुरु-दरभंगा उड़ान से उतरने वाले यात्रियों का हवाईअड्डे पर पारंपरिक ‘मिथिला पाग' (एक प्रकार की टोपी) और माला के साथ स्वागत किया गया. शुरुआत में, दरभंगा जो मिथिला क्षेत्र के प्रमुख शहरों में से एक है, से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु -तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें:एग्जिट पोल्स में 'महागठबंधन' को बढ़त के बीच RJD ने दी कार्यकर्ताओं को ये 'हिदायत'
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर को घोषणा की थी कि छठ पूजा से पहले नवंबर के पहले सप्ताह में दरभंगा हवाईअड्डे से उड़ानें शुरू होंगी. पुरी ने बिहार के दरभंगा जिले और झारखंड के देवघर जिले में निर्माणाधीन हवाईअड्डों की समीक्षा के बाद यह घोषणा की थी. उन्होंने कहा था, "दैनिक उड़ानों की बुकिंग सितंबर से दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए शुरू होगी." दरभंगा हवाईअड्डे पर उतरने वाले एक यात्री ने कहा, ‘‘यह वास्तव में अच्छी शुरुआत है और उम्मीद है कि दरभंगा हवाईअड्डे पर बुनियादी सुविधाओं तथा अन्य सुविधाओं में सुधार होगा. मुझे उम्मीद है कि अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा भी जल्द ही यहां से शुरू होगी.''
एक अन्य यात्री ने कहा कि वह पटना के गांधी सेतु पर जाम के कारण पूर्व में उड़ान भरने से वंचित रह जाते थे. दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर और दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी के साथ 180 यात्रियों ने दरभंगा से दिल्ली पहुंचने के लिए उद्घाटन उड़ान सेवा से उड़ान भरी. ठाकुर ने दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें:बिहार चुनावों के साथ 11 राज्यों की 58 असेंबली सीटों पर उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे भविष्य की राजनीति
उन्होंने कहा, ‘‘दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए मिथिला क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं. मैं नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपनी घोषणा के अनुसार छठ पूजा से पहले उड़ान सेवा शुरू की.'' ठाकुर ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दरभंगा जिले के 10 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में राजग जीत हासिल करेगा और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा. (इनपुट भाषा से...)