IPL Live Score, DC vs SRH IPL Score: हैदराबाद को चाहिए 24 गेंदों पर जीत के लिए 51 रन

IPL 2020, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Live Score: वॉर्नर अगर अगले दो मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो टूर्नामेंट में सबसे कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ जीत दर्ज करने का सेहरा उनके सिर बंधेगा. दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है। शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

IPL Live Score, DC vs SRH IPL Score: हैदराबाद को चाहिए 24 गेंदों पर जीत के लिए 51 रन

DC vs SRH IPL Score: आज दोनों कप्तानों में से एक का सपना चूर हो जाएगा.

अबुधाबी:

Delhi vs Hyderabad, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे क्वालीफायर (Qualifier2) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से मिले 190 रन का पीछा कर रही है. 

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का अच्छा फैसला लिया और उसके नए ओपनर मारकस स्टोइनिस और शिखर धवन ने शुरुआती 6 ओवरों में 65 रन जोड़कर पावर-प्ले में पावरफुल शुरुआत दी. धवन ने बिल्कुल सही समय पर बल्ले से जलवा बिखेरते हुए 50 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से बेहतरीन 78 रन बनाए. हेटमायर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन का योगदान दिया. और इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोटे के 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. 

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली की इलेवन में प्रवीण दुबे और हेटमायर आए हैं, तो पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है, जबकि हैदराबाद के लिए दुख की बात यह है कि ऋिद्धिमाना साहा फिट नहीं हो सके हैं और सनराइजर्स पिछले मुकाबले वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों की इलेवन देख लें: 

हैदराबाद की इलेवन:

दिल्ली की इलेवन:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मैच के विजेता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियन्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले करो या मरो के थे, लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की तो वहीं शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गयी. शुरूआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया. दूसरी तरफ शुरूआती नौ मैचों में सात जीत दर्ज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की पिछले छह मैचों में पांच हार से कप्तान श्रेयस अय्यर की योजनाओं को झटका लगा है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.