
DC vs SRH IPL Score: आज दोनों कप्तानों में से एक का सपना चूर हो जाएगा.
Delhi vs Hyderabad, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे क्वालीफायर (Qualifier2) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से मिले 190 रन का पीछा कर रही है.
यह भी पढ़ें
SRH vs RCB, IPL 2020: बेंगलोर टूर्नामेंट से बाहर, हैदराबाद 6 विकेट से जीता, विलियमसन का नाबाद अर्द्धशतक
IPL 2020: शिखर धवन का शिकार करने के लिए बुमराह ने चली ऐसी चाल, आउट होने के बाद 'गब्बर' हैरान - देखें Video
IPL 2020: डेविड वॉर्नर ने जड़े लगातार तीन चौके, पैटिंसन की पिटाई देख उतरा रोहित शर्मा का चेहरा - देखें Video
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का अच्छा फैसला लिया और उसके नए ओपनर मारकस स्टोइनिस और शिखर धवन ने शुरुआती 6 ओवरों में 65 रन जोड़कर पावर-प्ले में पावरफुल शुरुआत दी. धवन ने बिल्कुल सही समय पर बल्ले से जलवा बिखेरते हुए 50 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से बेहतरीन 78 रन बनाए. हेटमायर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन का योगदान दिया. और इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोटे के 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली की इलेवन में प्रवीण दुबे और हेटमायर आए हैं, तो पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है, जबकि हैदराबाद के लिए दुख की बात यह है कि ऋिद्धिमाना साहा फिट नहीं हो सके हैं और सनराइजर्स पिछले मुकाबले वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों की इलेवन देख लें:
#DelhiCapitals have won the toss and they will bat first against #SRH in #Qualifier2 of #Dream11IPLpic.twitter.com/vtbHRScGeI
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
हैदराबाद की इलेवन:
Qualifier 2. Sunrisers Hyderabad XI: D Warner, S Goswami, M Pandey, K Williamson, P Garg, J Holder, A Samad, R Khan, S Nadeem, S Sharma, T Natarajan https://t.co/mTzuPTdXAo#DCvSRH#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
दिल्ली की इलेवन:
Qualifier 2. Delhi Capitals XI: S Dhawan, A Rahane, S Iyer, M Stoinis, R Pant, S Hetmyer, P Dubey, A Patel, R Ashwin, K Rabada, A Nortje https://t.co/mTzuPTdXAo#DCvSRH#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
इस मैच के विजेता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियन्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले करो या मरो के थे, लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की तो वहीं शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गयी. शुरूआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया. दूसरी तरफ शुरूआती नौ मैचों में सात जीत दर्ज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की पिछले छह मैचों में पांच हार से कप्तान श्रेयस अय्यर की योजनाओं को झटका लगा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.