लाल बत्ती पर कार से कूदी महिला, शोर मचाने पर लोगों ने चालक पति को पकड़ा

आगरा में शनिवार को एमजी रोड की लाल बत्ती पर महिला कार से कूद गई और उसके शोर मचाने पर लोगों ने कार सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

लाल बत्ती पर कार से कूदी महिला, शोर मचाने पर लोगों ने चालक पति को पकड़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा:

आगरा में शनिवार को एमजी रोड की लाल बत्ती पर महिला कार से कूद गई और उसके शोर मचाने पर लोगों ने कार सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. महिला के मुताबिक उसका नाम रूबी कुशवाह है और उसकी शादी ग्वालियर निवासी मान सिंह से हुई है एवं एक बेटे और बेटी के साथ ग्वालियर में ही रहती है जबकि पति गाड़ी चलाता है.

क्या तेजस्वी यादव ने खींच दी नरेंद्र मोदी और नीतीश के आगे लंबी लकीर? या बाकी है अग्निपरीक्षा?

रूबी ने आरोप लगाया कि पति बहाने से उसे कार में बिठाकर आगरा लाया जिसकी पिछली सीट पर उसका एक दोस्त भी बैठा हुआ था. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने रास्ते में नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई जिससे वह बेहोश हो गयी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Bihar Poll of Exit Polls: 'तेजस्वी यादव नीत महागठबंधन बिहार में रह सकता है आगे...

रूबी का आरोप है कि कार की पिछली सीट पर बैठे पति के दोस्त ने रस्सी से उसका गला घोंटा और मृत समझ वे आगरा लाश फेंकने आए थे तभी उसे होश आ गया और वह प्रताप पुरा चौराहे की लाल बत्ती पर कार से कूद गई और शोर मचा दिया. इस संबंध में सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि मानसिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)