Bihar Elections 2020 LIVE Updates: तीसरे और चरण का मतदान का मतदान शुरू, पीएम मोदी ने जनता से की अपील

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में  सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. 

Bihar Elections 2020 LIVE Updates: तीसरे और चरण का मतदान का मतदान शुरू, पीएम मोदी ने जनता से की अपील

Bihar Elections 2020 LIVE Updates: सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखने लगी भीड़

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में  सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. बिहार में सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी हैं.चुनाव में राजग जहां सरकार विरोधी कारक (एंटी इन्कम्बेंसी फैक्टर) को टालने के लिये पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है.


Bihar Elections 2020 LIVE Updates:

Nov 07, 2020 09:03 (IST)
EVM की खराबी से बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन
बिहार में तीसरी चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में मतदान केंद्र संख्या-271 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी आने की सूचना है. ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई है.
Nov 07, 2020 09:00 (IST)
प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने डाला वोट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया.
Nov 07, 2020 08:04 (IST)
थके हुए नीतीश जी बिहार को संभालने में असमर्थ: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने तीसरे चरण से पहले नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार अपने भविष्य का फैसला लेगा, नीतीश जी थक चुके है और अब बिहार संभालने में असमर्थ हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हों.
Nov 07, 2020 07:59 (IST)
अब नीतीश कुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री: चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण से पहले चिराग पासवान ने कहा कि दूसरे चरण में हमें जनता की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, तीसरे चरण से भी इसी तरह की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
Nov 07, 2020 07:36 (IST)
पीएम मोदी ने एहतियात बरतते हुए मतदान की अपील की 

बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. 

Nov 07, 2020 07:36 (IST)
पीएम मोदी ने एहतियात बरतते हुए मतदान की अपील की 

बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. 

Nov 07, 2020 07:34 (IST)
बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हुए, सहरसा में मतदान के लिए खड़े लोग 
Nov 07, 2020 06:42 (IST)
मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों को किया जा रहा है सेनिटाइज
कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव करवाया जा रहा है. इस कारण आयोग की तरफ से मतदान केंद्रों पर मतदान से पहले सेनिटाइज करवाया जा रहा.
Nov 07, 2020 06:13 (IST)
सहरसा जिले के मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान से पहले की तस्वीर
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज होना है. मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सहरसा जिले के मतदान केंद्र संख्या 149 पर मतदान शुरू होने से पहले की तस्वीर.