Live IPL Score, SRH vs RCB Live Cricket Score: बेंगलोर का चौथा विकेट गिरा, मोइन अली का खाता नहीं खुला

IPL 2020, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Live Score: सनराइजर्स ने आखिरी तीन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और शीर्ष पर रही मुंबई इंडियंस को हराया. ‘करो या मरो’ के आखिरी मुकाबले में मुंबई को दस विकेट से हराकर उसका हौसला बुलंदी के सातवें आसमान पर है.

Live IPL Score, SRH vs RCB Live Cricket Score: बेंगलोर का चौथा विकेट गिरा, मोइन अली का खाता नहीं खुला

SRH vs RCB IPL Score: देखने वाली बात होगी मैच के बाद किसके चेहरे पर मुस्कुराहट आती है

अबुधाबी:

Hyderabad vs Bangalore, Eliminator: कठिन चुनौतियों से पार पाकर प्लेआफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल  एलिमिनेटर (Hyderabad vs Bangalore, Eliminator) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से हो रहा है. हैदराबाद से पहले न्योता पाने के बाद बेंगलोर पहले बल्लेबाजी कर रहा है और कप्तान विराट कोहली पहली बार बतौर ओपनर मैदान पर उतरे हैंसनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, लेकिन बड़े मैच से पहले दोनों ही टीमों को बड़े झटके लगे हैं. हैदराबाद के लिए हाल ही में बेहतर करने वाले विकेटकीपर ऋिद्धिमान साहा चोट के कारण इलेवन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी विकेटकीपिंग करेंगे, तो बेंगलोर की टीम से चोट के कारण क्रिस मौरिस नहीं खेल रहे हैं. बेंगलोर इलेवन में एरॉन फिंच आए हैं, तो शहबाज अहमद की जगह नवदीप सैनी के साथ-साथ एडम जंपा को भी इलेवन में जगह दी गयी है.

टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करके सनराइजर्स (SRH) ने अंकतालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्लेआफ में जगह बनाई. टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा. आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई. विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा । लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास हिल गया होगा. कप्तान कोहली का फोकस हालांकि पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले तीन मैच के साथ खिताब जीतने पर होगा. दोनों टीमों की इलेवन देख लें:

बेंगलोर की टीम:

हैदराबाद की इलेवन:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com