
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' पर किया जबरदस्त डांस
खास बातें
- शिल्पा शेट्टी ने 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' पर किया जबरदस्त डांस
- एक्ट्रेस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
- वीडियो में दिखा शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त अंदाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने अंदाज और अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्मों में कई स्पेशल सॉन्ग भी किये हैं, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हाल ही में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिंक ड्रेस में 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं. उनका डांस देख रेमो डिसूजा, धर्मेश, पुनीत पाठक और शक्ति भी अपनी कुर्सी छोड़कर उठ जाते हैं और स्टेज पर आकर उनके साथ डांस करना शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ें
Shilpa Shetty पूजा के लिए पहुंचीं अनिल कपूर के घर, थाली संभालते हुए फोटोग्राफर से बोलीं- रुको, पास मत...
आयुष्मान खुराना की बीवी ने अपने हाथ पर मेहंदी से बना दिया कोरोनावायरस, तो शिल्पा शेट्टी ने यूं किया रिएक्ट
Shilpa Shetty के 11वें करवा चौथ पर राज कुंद्रा ने शेयर किया मीम, बोले- व्रत खोलते समय औरतें ऐसा सोचती हैं...
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का यह डांस वीडियो इंडियन डांसर्स कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 47 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी का स्टाइल और उनका डांस वाकई कमाल का लग रहा है. उनका डांस देख रेमो, धर्मेश, शक्ति और पुनीत पाठक स्टेज पर आ जाते हैं तो वहीं शिल्पा शेट्टी भी गाने पर खूब ठुमके लगाती हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी के डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस और उनका अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है, जिसके रैपअप सेलिब्रेशन का वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से इतर अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं.