SSC CHSL 2019 टियर 1 परीक्षा की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

SSC CHSL 2019 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा की आंसरी की जारी कर दी गई है.

SSC CHSL 2019 टियर 1 परीक्षा की आंसर की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

SSC CHSL 2019 टियर 1 परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है.

नई दिल्ली:

SSC CHSL 2019 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा की आंसरी की जारी कर दी गई है. SSC CHSL 2019 परीक्षा मार्च और अक्टूबर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. 

SSC CHSL 2019 Answer Key

SSC ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति उठाने की अनुमति भी दी है. उम्मीदवार 10 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति 5 नवंबर (शाम 6 बजे) से10 नवंबर ( शाम 6 बजे) तक उठा सकते हैं. प्रत्येक सवाल पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

SSC CHSL 2020 परीक्षा की डिटेल आज हो सकती है जारी
वहीं,  SSC CHSL 2020 परीक्षा की डिटेल आज घोषित होने की उम्मीद है. परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी आज से शुरू होगी और परीक्षा अप्रैल 2021 में आयोजित की जाएगी.