
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Report: भारत (Coronavirus India Report) में लगातार COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि हर रोज कोरोना से ठीक होने की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. देश में कोरोना का आंकड़ा 83 लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं.
Coronavirus India Updates in Hindi:s
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1734 नये मामले सामने आये
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1734 नए मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,96,233 हो गई.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 151 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 1108 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1734 नए मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,96,233 हो गई.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 151 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 1108 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया.
सिक्किम में कोविड-19 के 29 नए मामले
सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 4,093 हो गई.एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की वजह से दो लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई. राज्य सूचना शिक्षा संपर्क (आईईसी) के सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि पूर्वी सिक्किम जिले में 23 और दक्षिण सिक्किम जिले में छह मामले सामने आए हैं.