
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को कहा कि सरकार ने हाल ही में सामने आए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं.
सोरेन ने कहा, "एक बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है. मैंने मुख्य सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह एक सतत प्रक्रिया है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि नई छात्रवृत्ति में कोई अनियमितता न हो." उन्होंने पत्रकारों को बताया.
आपको बता दें कि इस घोटाले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आई केंद्रीय छात्रवृत्ति के पैसों की हेराफेरी शामिल है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
झारखंड के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा का विशेष सत्र 11 नवंबर को बुलाया जाएगा. स्पीकर ने इस संबंध में एक बैठक आयोजित की है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)