केरल में हाथियों के लिए विकसित किया जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा इलाज और देखभाल केंद्र

केरल के कोट्टूर के निकट स्थित हाथी पुनर्वास केंद्र को इस विशालकाय प्राणी के लिये दुनिया के सबसे बड़े इलाज और देखभाल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां आधुनिक सुविधायें होंगी.

केरल में हाथियों के लिए विकसित किया जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा इलाज और देखभाल केंद्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरुवनंतपुरम:

केरल के कोट्टूर के निकट स्थित हाथी पुनर्वास केंद्र को इस विशालकाय प्राणी के लिये दुनिया के सबसे बड़े इलाज और देखभाल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां आधुनिक सुविधायें होंगी. कोट्टूर का मौजूदा हाथी देखभाल केंद्र राजधानी से 25 किलोमीटर दूर स्थित है.

इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार समुन्नत किया जा रहा है. यह सरकार के हाथी संरक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस केंद्र को समुन्नत करने का मकसद पुनर्वास के लिये यहां आने वाले हाथियों को वन की तरह प्राकृतिक माहौल उपलब्ध कराना है.

यह भी पढ़ें: बड़े भाई से भिड़ गया दो महीने का हाथी का बच्चा, सूंड से ऐसे किया Attack और फिर... देखें Viral Video

उन्होंने बताया कि हाथी केंद्र के पहले चरण को फरवरी 2021 में शुरू कर दिया जायेगा. इसके समुन्नयन के लिये केरल बुनियादी ढांचा निवेश कोष बोर्ड ने धन दिया है. इसके समुन्नयन पर लगभग 108 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह केंद्र 176 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैला हुआ है. इसे इसकी सघन हरियाली के लिये जाना जाता है. इसमें फिलहाल 16 हाथी मौजूद हैं, जबकि कुल 50 हाथी रह सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण के लिये निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था और इस पर कुल 71.9 करोड़ रुपये खर्च किये गए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)