भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकी हमले की निंदा की, बताया ‘अमानवीय कृत्य’

भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘अमानवीय कृत्य’ याद दिलाता है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है.

भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकी हमले की निंदा की, बताया ‘अमानवीय कृत्य’

काबुल विश्वविद्यालय में बंदूकधारियों द्वारा सोमवार को कम से कम 25 लोगों की हत्या कर दी गई थी

नई दिल्ली:

भारत ने काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘अमानवीय कृत्य' याद दिलाता है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत इस बर्बर हमले में अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. काबुल विश्वविद्यालय में बंदूकधारियों के एक समूह द्वारा सोमवार को हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी .

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत काबुल विश्वविद्यालय में कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. भारत इस बर्बर हमले में अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. पिछले 19 साल में अफगानिस्तान में शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण काम हुए हैं और इसकी रक्षा होनी चाहिए.'' 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com