Coronavirus India LIVE Updates: भारत में कोरोना मामले 83 लाख पार, 24 घंटे में 46253 केस

Coronavirus LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,13,876 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: भारत में कोरोना मामले 83 लाख पार, 24 घंटे में 46253 केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Report: भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 83 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,13,876 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,253 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 53,357 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 514 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 76,56,478 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,23,611 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है. इस समय देश में 5,33,787 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.09 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.82 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 3 नवंबर को 12,09,609 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,29,98,959 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.73 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 12.13 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

Coronavirus India Updates in Hindi:

Nov 04, 2020 11:28 (IST)
Coronavirus Updates: अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 20 नए मरीज

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कम से कम 20 और लोगों को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,372 हो गई है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 11 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि पूर्व में मिले कोविड-19 मरीजों के संपर्क की जांच के दौरान हुई जबकि 9 लोगों ने यात्रा की है.
Nov 04, 2020 10:58 (IST)
Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना के 667 नए मामले, 9 की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 667 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,73,384 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 2,974 हो गई है.
Nov 04, 2020 10:06 (IST)
Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 5,33,787 एक्टिव केस

NDTV संवाददाता के मुताबिक, इस समय देश में 5,33,787 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.09 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.82 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 3 नवंबर को 12,09,609 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,29,98,959 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Nov 04, 2020 09:50 (IST)
Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले 83 लाख पार

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,13,876 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,253 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 53,357 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 514 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 76,56,478 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,23,611 लोगों की जान गई है. 
Nov 04, 2020 08:39 (IST)
Coronavirus Updates: प्रयागराज में कोविड-19 के 74 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रयागराज में कोविड-19 के 74 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 24,201 हो गई. जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. यहां अब तक कोविड-19 से 315 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
Nov 04, 2020 08:04 (IST)
Coronavirus Updates: तमिलनाडु सरकार के कोविड-19 पर नियंत्रण के सफल प्रयासों की प्रशंसा भी नहीं कर पा रहे स्टालिन : मंत्री

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने विपक्ष के नेता एम के स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण पाने के प्रयासों के परिणामस्वरुप राज्य में संक्रमण की दर कम होकर 3.5 प्रतिशत हो गई है. इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ जनता भी राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना कर रही है लेकिन स्टालिन को यह 'बर्दाश्त' नहीं हो रहा है.
Nov 04, 2020 07:48 (IST)
Coronavirus Updates: एस जयशंकर ने कोविड-19 की चुनौतियों पर विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी की

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस संबंधी चुनौतियों पर अनुभव साझा करने के लिए विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी की. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भारत में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति के साथ ही आर्थिक विकास के संबंध में समूह के साथ बातचीत की.
Nov 04, 2020 06:34 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 2,756 नये मामले, 26 मरीजों की मौत
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,756 नए मामले सामने आये तथा 26 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,32,396 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 11,247 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 7,140 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
Nov 04, 2020 06:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1724 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1724 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,92,237 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 226 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1298 लोगों ने घरों में ही पृथक-वास पूर्ण किया है. 
Nov 04, 2020 05:30 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नए मामले, पांच की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हुई जिसे मिलाकर राज्य में अब तक इस वायरस से 891 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 102887 हो गयी.  स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. झारखंड के 102887 संक्रमितों में से 96975 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.