दिल्ली: मोती नगर में लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटिंग सोसाइटी में एक बुजुर्ग पति और पत्नी की लाशें बरामद हुईं, घर में रखी मूर्तियों से वार करके हत्या की गई

दिल्ली: मोती नगर में लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दिल्ली के मोती नगर में मंगलवार को देर रात में हत्या की वारदात हुई. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ा है. वह देर रात में अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने जितेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. वेस्ट डीसीपी के मुताबिक पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

उधर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटिंग सोसाइटी में एक बुजुर्ग पति और पत्नी की लाश टॉवर नंबर 2 के नौंवे फ्लोर के एक फ्लैट से बरामद हुई है. दोनों के सिरों पर घर में रखी मूर्तियों से वार करके हत्या की गई है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिसरख कोतवाली पुलिस, डॉग्स स्क्वाड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और क्राइम ब्रांच के इन्वेस्टिगेटर्स मौके पर पहुंच गए हैं. इस दोहरे हत्याकांड के बाद हाउसिंग सोसाइटी में सनसनी फैली हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com