
SRH vs MI IPL Score: डेविड वॉर्नर ने जरूरत के मौके पर बेहतरीन पारी खेली
अपने पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को हराकर लय हासिल कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए मुंबई इंडियन्स की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा.और इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को जीत के लिए 150 रनों का पीछा कर रहा है.
यह भी पढ़ें
IPL 2020: शिखर धवन का विकेट मिलते ही विराट कोहली ने ऐसे मनाया जश्न, गुस्से में चीखे और फिर... देखें Video
IPL 2020: छक्का मारने के चक्कर में बोल्ड हुए देवदत्त पडिक्कल, देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें पूरा Video
DC vs RCB, IPL 2020: दिल्ली ने बेंगलोर को 6 विकेट हराया, पर दोनों टीमों ने किया प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी
पहली पाली में बदले हुए क्लेवर में मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इंडियंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और निचले क्रम में पोलार्ड ने उपयोगी योगदान दिया. क्विंटन डिकॉक ने 25, सूर्यकुमार ने 36 और ईशान किशन ने 33 रन दिया. निचले क्रम में केरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए. और इस योगदान से इंडियंस कोटे के 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन तक पहुंचने में सफल रहे. संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा फिर से जयंत यादव की जगह टीम में आए हैं, तो जसप्रीत बुमराह और बोल्ट को आराम दिया गया है. इन दोनों की जगह पैटिंसन और धवल कुलकर्णी टीम में आए हैं, तो हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की जगह प्रियम गर्ग को इलेवन में शामिल किया है.
हैदराबाद की टीम का नेट रनरेट प्लेऑफ की दौड़ में शामिल दूसरी टीमों से बेहतर है ऐसे में मुंबई को हराकर वे टूर्नामेंट अंतिम चार में जगह पक्की कर सकते हैं. आक्रामक जॉनी बेयरस्टॉ को अंतिम 11 से बाहर करने का कठिन फैसला लेने के बाद टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब दिख रही है। ऋदिमान साहा ने डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभावित किया है जबकि जेसन होल्डर ने टीम को हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प दिया है.चलिए दोनों टीमों की इलेवन पर गौर फरमा लीजिए.
मुंबई की इलेवन:
Match 56. Mumbai Indians XI: Q de Kock, R Sharma, S Yadav, I Kishan, S Tiwary, K Pollard, K Pandya, N Coulter-Nile, J Pattinson, R Chahar, D Kulkarni https://t.co/zV58wrXXuf#SRHvMI#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
हैदराबाद की इलेवन:
Match 56. Sunrisers Hyderabad XI: D Warner, W Saha, M Pandey, K Williamson, P Garg, A Samad, J Holder, R Khan, S Nadeem, S Sharma, T Natarajan https://t.co/zV58wrXXuf#SRHvMI#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 3, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया.