
पुलिस ने बिहार के मधुबनी से आरोपी वकील पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस ने एक लड़की की हत्या (Murder) के मामले में उसके कलयुगी मौसा और मौसी को गिरफ्तार किया है. मौसा ने अपनी ही भतीजी से रेप (Rape) की कोशिश की और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करके उसका शव बेड में छिपाकर घर में रख दिया. उत्तरी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या के मुताबिक 25 अक्टूबर को नंदनगरी के ताहिरपुर इलाके में एक घर में बेड बॉक्स से एक लड़की का शव बरामद हुआ. जांच में पता चला कि जिस लड़की की मौत हुई है वह उसी घर में अपने मौसा वकील पोद्दार और मौसी के साथ रहती थी, लेकिन 23 अक्टूबर से उसे किसी ने नहीं देखा था.
मृतक की मौसी ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह वह भीख मांगने गई. जब वापस लौटी तो उसके पति ने बताया कि वह भतीजी को गाजियाबाद के एक अनाथालय में दे आया है. इसके बाद से पति गायब है.
पुलिस को जांच में पता चला कि वकील पोद्दार ग़ाज़ियाबाद के अनाथालय में किसी को लेकर नहीं गया था. बाद में पुलिस ने बिहार के मधुबनी से आरोपी वकील पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया. वकील ने पूछताछ में बताया कि 29 सितम्बर को वह अपनी भतीजी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. इसका भतीजी ने विरोध किया और वो अपने मौसा से काफी नाराज हो गई.
वकील पोद्दार की हरकत के बारे में उसकी पत्नी को भी पता चल गया. इसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा होने लगा. वकील की पत्नी ने उससे कहा कि भतीजी को घर छोड़ आओ, लेकिन भतीजी पढ़ना चाहती थी इसलिए वह गांव जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद पत्नी के कहने पर वकील पोद्दार ने 23 अक्टूबर को भतीजी को मारने की साज़िश रची. साज़िश के तहत वकील की पत्नी सुबह घर से बाहर निकल गई. उसके बाद वकील ने भतीजी के सिर पर रॉड से हमला किया फिर उसका गला घोंट दिया. उसके शव को कंबल में लपेटकर बेड बॉक्स में डाल दिया.