
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गोलगप्पे खाते आए नजर
खास बातें
- शाहरुख खान का गोलगप्पे खाते हुए वीडियो हुआ वायरल
- शाहरुख खान इस वीडियो में देसी अवतार में आए नजर
- शाहरुख खान के बर्थडे पर यह पुराना वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. और इस खास मौके पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान गोलगप्पे (Shahrukh Khan Eating Gol Gappa) खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर के एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान जिस तरीके से कैमरे की तरफ दिखाकर गोलगप्पा खाते हैं उनके फेशियल एक्सप्रेशन देखने लायक है. शाहरुक खान इन दिनों दुबई में हैं और आईपीएल (IPL 2020) मैचों का लुत्फ ले रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) का यह वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वह इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान बिल्कुल देसी अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पर रेड कलर का मफलर लिए हुए हैं. बादशाह आज अपना 55वां बर्थडे मना रहें है और इस खास मौके पर बेटी सुहाना खान ने अपने पिता शाहरुख खान को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह उनके साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
बताते चलें कि इन दिनों शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पूरे परिवार के साथ दुबई में हैं. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का हिस्सा है. और शाहरुख खान अकसर अपनी टीम को चीयर करते हुए नजर आते हैं.