
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली में मामूली सी बात पर सतीश नाम के युवक की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात CCTV में रिकॉर्ड हो गई. दिल्ली के तिगड़ी इलाके में 28 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे ये वारदात हुई. पुलिस ने एक आरोपी विक्की को मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक सतीश नाम का युवक घर से बाहर दूध लेने गया था. तभी विक्की से उसका झगड़ा हो गया. विक्की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सतीश को एक के बाद एक कई चाकू मार दिए. जिससे अस्पताल में सतीश की इलाज के दौरान मौत हो गई.
आरोपी विक्की ने पुलिस को बताया की सतीश ने उसके दोस्त पीयूष को कॉलोनी में आने से टोका था. इस बात से गुस्सा होकर विक्की ने अपने दोस्त पीयूष और विवेक के साथ मिलकर सतीश की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी विक्की को गिरफ्तार किया है. बाकि दो और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.