
कृष्णा (Krushna Abhishek) और सुमोना चक्रवर्ती का फोटोशूट देख भड़कीं भारती सिंह (Bharti Singh)
खास बातें
- कृष्णा अभिषेक ने कराया सुमोना चक्रवर्ती के साथ फोटोशूट
- दोनों का फोटोशूट देख भड़कीं भारती सिंह
- कॉमेडी क्वीन ने कहा कि अब मैं कलेश डलवाउंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से जुड़े वीडियो साझा करती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होने 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनी टीवी के 25 साल पूरे होने पर शो के सदस्य फोटोशूट कराते नजर आ रहे थे. इसी बीच कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) भी साथ में फोटोशूट कराना शुरू करते हैं, जिसे देख भारती सिंह जबरदस्त रिएक्शन देती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए इन दोनों को, अब मैं कलेश डलवाउंगी.
यह भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने 21 दिनों के लॉकडाउन में कमाई को लेकर अक्षय कुमार पर कसा तंज, एक्टर बोले- खुद 365 दिन कमाए, लेकिन...
कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को गिफ्ट की नोट गिनने वाली मशीन, तो गुस्से में एक्टर बोले- इंडस्ट्री के आधे पैसे...
'सनी देओल' और 'धर्मेंद्र' के बीच कपिल शर्मा शो में हुई गर्मागर्मी, बोले- बेटे भड़क क्यों रहा है...देखें Video
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) द्वारा साझा किया गया 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों पोर्डियम पर खड़े होकर फोटोशूट कराना शुरू कर देते हैं, जिसे देख भारती सिंह वहां आ जाती हैं. उन्होंने कृष्णा और सुमोना चक्रवर्ती को देखकर कहा, "शर्म आनी चाहिए इन्हें, अब इन दोनों की वाट है. लड़की का तो पता नहीं, लेकिन लड़के की तो वाट है. क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहती हूं और मैं कलेश डलवाउंगी." अर्चना पूरन सिंह द्वारा साझा किये गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के इस वीडियो को वूंपला ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसपर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. हाल ही में द कपिल शर्मा सो के सेट पर नोरा फतेही और गुरु रंधावा भी अपने सॉन्ग नाच मेरी रानी के प्रमोशन के लिए आए थे. दोनों ने सेट पर न केवल खूब मस्ती की, बल्कि शो के सेट पर जमकर डांस भी किया. बता दें कि द कपिल शर्मा शो अपने किरदारों और कंटेंट के लिए खूब जाना जाता है. शो हमेशा टीआरपी की रेस में भी आगे ही रहता है.