
Sharad Purnima 2020: इन मैसेजेस से दें शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Sharad Purnima 2020: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) इस बार 30 अक्टूबर को मनाई जा रही है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस पूर्णिमा (Purnima) का खास महत्व होता है. मान्यता है कि इस पूर्णिमा के दिन निकलने वाला चांद 16 कलाओं से युक्त होकर धरती पर अमृत की वर्षा करता है. माना जाता है कि 16 कलाओं ये युक्त मनुष्य ही सर्वोत्तम पुरुष माना जाता है और भगवान श्रीकृष्ण ने 16 कलाओं के साथ जन्म लिया था. वहीं, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा (Laxmi Puja) करने का विधान होता है और शरद पूर्णिमा की खीर (Sharad Purnima Kheer) का काफी महत्व होता है. शरद पूर्णिमा के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन मैसेजेस से दें शुभकामनाएं....
Sharad Purnima 2020: हर रोग का नाश करती है शरद पूर्णिमा की चंद्र छाया! जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Sharad Purnima 2020 Messagesin Hindi

शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
Happy Sharad Purnima 2020

कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
Happy Sharad Purnima 2020

शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए
Happy Sharad Purnima 2020

चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो
Happy Sharad Purnima 2020

आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वाद
सिर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनाएं
Happy Sharad Purnima 2020

शरद पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
Happy Sharad Purnima 2020

आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यार
बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना इस साल, हर साल
Happy Sharad Purnima 2020
Sharad Purnima 2020: कब है शरद पूर्णिमा? जानें, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा