हरियाणा : छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, विरोध करने पर किया मर्डर, वारदात कैमरे में कैद

लड़की वल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. उस वक्त दो आरोपी तौसीफ़ और रेहान ने लड़की का अपहरण करने की कोशिश की.

हरियाणा : छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, विरोध करने पर किया मर्डर, वारदात कैमरे में कैद

फरीदाबाद में छात्रा की गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद (Faridabad) में लड़की के अपहरण और गोली मारकर हत्या करने की वारदात सामने आई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार शाम को एक युवती पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. इसी दौरान, दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण (Kidnapping) करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, लड़की वल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. उस वक्त दो आरोपी तौसीफ़ और रेहान ने लड़की का अपहरण करने की कोशिश की. आरोपी लड़की को कट्टे के बल पर गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे. लड़की के विरोध करने पर आरोपी तौसीफ़ ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने आरोपी तौसीफ़ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. 2018 में भी तौसीफ़ ने लड़की का अपहरण किया था. इस मामले में मुक़दमा भी दर्ज़ हुआ था लेकिन परिवार ने केस वापस ले लिया था. पूरा केस क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को ट्रांसफ़र किया गया है. 

वीडियो: बेंगलुरु में पब के मालिक को मारी गोली, मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com