KKR vs KXIP, IPL 2020 Score Live Updates: केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौटे, नरेन नहीं चले इस बार

KKR vs KXIP Live Match Score Updates: केकेआर की टीम भी दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत टीम के खिलाफ जीत से उत्साहित है और वह विजय अभियान बरकरार रखने के लिये बेताब होगी. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद दो बार के चैंपियन केकेआर ने सुधरा हुआ प्रदर्शन किया तथा दिल्ली को 59 रन से पराजित किया.

KKR vs KXIP, IPL 2020 Score Live Updates: केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौटे, नरेन नहीं चले इस बार

KKR vs KXIP, IPL 2020 Score: पंजाब की जीत के आसार में कप्तान केएल राहुल की बैटिंग की भूमिका बड़ी होगी

शारजाह:

लगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम अब से कुछ ही देर बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी. केकेआर की टीम पंजाब से न्योता पाने के बाद बैटिंग कर रही है. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि दूसरी पाली में ओस पड़ेगी और इससे गेंदबाजों की गेंद पर पकड़ ढीली रहेगी. इस वजह से हमने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. 

किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है जबकि केकेआर के 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. पंजाब एक जीत से शीर्ष चार में पहुंच जाएगा जबकि केकेआर अगर जीत दर्ज करता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी मजबूत हो जाएगी.कुल मिलाकर बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने जा रहा. और यह बहुत हद तक आर-पार की लड़ाई सरीखा है क्योंकि जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, वह लगभग प्ले-ऑफ मुकाबले में पहुंच जाएगी. चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर दौड़ा लें: 

पंजाब को आज भी मयंक अग्रवाल की सेवा नहीं मिल पाएंगी: 

केकेआर की इलेवन पर भी नजर दौड़ा लें:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com