
KKR vs KXIP, IPL 2020 Score: पंजाब की जीत के आसार में कप्तान केएल राहुल की बैटिंग की भूमिका बड़ी होगी
लगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम अब से कुछ ही देर बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी. केकेआर की टीम पंजाब से न्योता पाने के बाद बैटिंग कर रही है. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि दूसरी पाली में ओस पड़ेगी और इससे गेंदबाजों की गेंद पर पकड़ ढीली रहेगी. इस वजह से हमने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
vs #Dream11IPLpic.twitter.com/HqxFD0axve
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है जबकि केकेआर के 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. पंजाब एक जीत से शीर्ष चार में पहुंच जाएगा जबकि केकेआर अगर जीत दर्ज करता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी मजबूत हो जाएगी.कुल मिलाकर बहुत ही रोमांचक मुकाबला होने जा रहा. और यह बहुत हद तक आर-पार की लड़ाई सरीखा है क्योंकि जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, वह लगभग प्ले-ऑफ मुकाबले में पहुंच जाएगी. चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर दौड़ा लें:
पंजाब को आज भी मयंक अग्रवाल की सेवा नहीं मिल पाएंगी:
Match 46. Kings XI Punjab XI: KL Rahul, M Singh, C Gayle, N Pooran, G Maxwell, D Hooda, C Jordan, M Ashwin, R Bishnoi, M Shami, A Singh https://t.co/KhqdInTpUR#KKRvKXIP#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020
केकेआर की इलेवन पर भी नजर दौड़ा लें:
Match 46. Kolkata Knight Riders XI: S Gill, N Rana, R Tripathi, D Karthik, E Morgan, S Narine, P Cummins, L Ferguson, K Nagarkoti, P Krishna, V Chakravarthy https://t.co/KhqdInTpUR#KKRvKXIP#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 26, 2020