
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली नौकरी
UCO Bank Recruitment 2020: जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है. यूको बैंक ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर - स्केल -I और स्केल -II पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर, 2020 से शुरू होगी.
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर, 2020 को या उससे पहले www.ucobank.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए परीक्षा देनी होगी जो ऑनलाइन होगी. ये परीक्षा दिसंबर 2020 / जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी.
भर्ती 91 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रही है, जिसमें से 9 पद सुरक्षा अधिकारी के लिए, 8 इंजीनियर के लिए, 2 सांख्यिकीविद् (Statistician) के लिए, 20 आईटी अधिकारी के लिए, 25 चार्टर्ड एकाउंटेंट / सीएफए (JMGS-I) के लिए, 2 अर्थशास्त्री के लिए हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट / सीएफए (MMGS-II) के लिए 25 है.
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1180 रुपये (जीएसटी शुल्क सहित) का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण शुल्क 118 रुपये (जीएसटी शुल्क सहित) देना होगा.
नोट: भर्ती का नोटिस जानने के लिए यहां पढ़ें.