AMN
सरकार ने वित्त-वर्ष 2019-2020 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर से बढ़ा कर 31 दिसम्बर 2020 कर दी है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन करदाताओं के खाते का लेखा-परीक्षण जरूरी है उनके लिए आयकर दाखिल करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा कर 31 जनवरी, 2021 कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू वित्तीय लेन-देन करने वाले करदाताओं के लिए भी आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2021 कर दी गई है।