
Happy Maha Navami 2020: महानवमी पर अपने दोस्तों, करीबियों को भेजें इन मैसेजेस से शुभकामनाएं
Happy Maha Navami 2020: आज नवरात्रि का आठवां दिन और आज ही महानवमी तिथि भी शुरु हो जाएगी. महानवमी के पावन दिन मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. इस साल महाष्टमी (Maha Ashtami) और महानवमी (Maha Navami) का पर्व एक ही दिन यानी 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. अष्टमी और नवमी के दिन भक्त कन्या पूजन भी करते है. इस शुभ मौके पर लोग अपने करीबियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. यहां कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं, जिन्हें आप महानवमी के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं...
Navratri 2020 Day 8: अष्टमी के दिन होती है महागौरी की आराधना, जानें पूजा विधि, मंत्र और आरती
हैप्पी महानवमी 2020 मैसेजेस (Happy Maha Navami2020Messages)

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
Happy Maha Navami 2020
Durga Puja 2020: दुर्गा पूजा के दौरान देवी मां का प्रसन्न करने के लिए क्या चढ़ाया जाता भोग

मां की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को आनंद मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
Happy Maha Navami 2020
Navratri 2020: इस फेस्टिवल सीजन घर पर बनाएं संदेश स्वीट, यहां जानें विधि

सारी रात मां के गुण गाएं
मां का ही नाम जपें
मां में ही खो जाएं
Happy Maha Navami 2020

शांति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
Happy Maha Navami 2020
अष्टमी और महानवमी पर क्यों किया जाता है कंजक पूजन, इस बार कन्या भोज में बनाएं ये खास व्यंजन

आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
Happy Maha Navami 2020
Navratri 2020: जानिए, क्या है देवी दुर्गा द्वारा धारण किए गए विभिन्न शस्त्रों का महत्व ?

कभी ना हो दुखों का सामना…
पग पग मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले
Happy Maha Navami 2020

राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
Happy Maha Navami 2020
Navratri 2020: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के इन 9 रूपों की भक्त करते हैं आराधना

मां की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों के सुरूर मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
Happy Maha Navami 2020
Bhojpuri: नवरात्रि पर पवन सिंह के देवी गीत का धमाका, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video