KXIP vs SRH IPL 2020 Match Live Updates: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, बैर्यस्टो के 19 रन

KXIP vs SRH IPL live score 2020: पंजाब को मैच से पहले ही झटका लगा, जब मैच शुरू होने से पहले उसके आतिशी ओपनर मयंक अग्रवाल बाहर हो गए. दबाव आया, तो इस मौके पर गेल और कप्तान केएल राहुल दोनों ही नहीं चले.यह तो विंडीज के लेफ्टी विकेटकीपर निकोलस पूरन के नाबाद 32 रन थे, जिससे पंजाब 20 ओवरों में 7  विकेट पर 126 तक पहुंचने में कामयाब रहा. संदीप शर्मा, राशिद खान और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट चटकाए.

KXIP vs SRH IPL 2020 Match Live Updates: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, बैर्यस्टो के 19 रन

KXIP vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले की पटकथा तैयार है

दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद  शनिवार के मुकाबले में पंजाब से मिले 127 रन का पीछा कर रहा है. पंजाब की टीम इस मुकाबले में  पंजाब को बड़ी चुनौती देने में नाकाम रहा. हैदराबाद से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबादी टीम के सामने जीत के लिए कोटे के 20 ओवरों में 127 का लक्ष्य रखा है. पंजाब को मैच से पहले ही झटका लगा, जब मैच शुरू होने से पहले उसके आतिशी ओपनर मयंक अग्रवाल बाहर हो गए. दबाव आया, तो इस मौके पर गेल और कप्तान केएल राहुल दोनों ही नहीं चले.यह तो विंडीज के लेफ्टी विकेटकीपर निकोलस पूरन के नाबाद 32 रन थे, जिससे पंजाब 20 ओवरों में 7  विकेट पर 126 तक पहुंचने में कामयाब रहा. संदीप शर्मा, राशिद खान और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट चटकाए. 

इससे पहले दोनों टीमों ने अपनी इलेवन में बदलाव किए हैं. मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम को की जगह पंजाब की इलेवन में मनदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है.मयंक अग्रवाल आखिरी पलों में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. वहीं हैदराबाद टीम ने शहबाज नदीम की जगह लेफ्टी सीमर खलील अहमद को जगह दी गई है. 

 किंग्स इलेवन और सनराइजर्स की स्थिति एक जैसी है. इन दोनों टीमों के 10 मैचों में आठ अंक हैं, लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के कारण आठ टीमों की तालिका में अपने प्रतिद्वंद्वी से एक पायदान आगे पांचवें स्थान पर है.प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिये इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे. किंग्स इलेवन के लिये टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन पिछले तीन मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. किंग्स इलेवन ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया तथा केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम शीर्ष चार में जगह बनाने के लिये विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com