CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में कुछ इस तरह की पूजा - देखें Video

नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है. माता गौरी अपने भक्तों को बल, बुद्धि देने के साथ-साथ नकारात्मकता दूर करती है.

CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में कुछ इस तरह की पूजा - देखें Video

गोरखपुर:

शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन आज अष्टमी औऱ नवमीं दोनों का पूजन हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर माता की आराधना की. योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में आरती की और पूजन अर्चन किया.

समाचार एजेंसी एएऩआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ आरती करते दिखाई दिखाई दिए. सीएम योगी खुद आरती की ज्योत करते और एक हाथ से घंटी बजाते दिखाई दे रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है. माता गौरी अपने भक्तों को बल, बुद्धि देने के साथ-साथ नकारात्मकता दूर करती है.

इस साल महाष्टमी और महानवमी का पर्व एक ही दिन यानी 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. महानवमी के पावन दिन मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. अष्टमी और नवमी के दिन भक्त कन्या पूजन भी करते है.