
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश के मुताबिक 22 अक्टूबर को अमर कॉलोनी इलाके के गढ़ी गांव में एक शख्स ने शिकायत देकर बताया कि वो लेडीज़ के नए शूट में प्रेस करता है और कई दुकानदार उसे इस काम के लिए कपड़े दे जाते हैं. किसी ने उसकी दुकान से 200 लेडीज़ सूट चोरी कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:नाम बदलकर नाबालिग लड़की से दोस्ती की और उसे लेकर फरार हो गया आरोपी, पुलिस ने पकड़ा
एसएचओ अमर कॉलोनी दलीप कुमार ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक शख्स लेडीज़ सूट ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उसे गढ़ी गांव से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी किये 176 सूट बरामद किए. आरोपी का नाम सुल्तान मंसूरी है ,उसने बताया कि वो पेशे से टेलर है,लेकिन फिलहाल उसे काम नहीं मिल था. इसलिये वो इसी तरह कपड़े चोरी करता है और ओखला मंडी के पास फुटपाथ पर लोगों को बेच देता है.