Coronavirus India Updates:पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 617 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है, जबकि इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रही.

Coronavirus India Updates:पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 617 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates : भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही. पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गयी, जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई.

Coronavirus Updates in Hindi:

Oct 23, 2020 06:53 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 617 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत
पंजाब में कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,072 हो गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 617 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,29,693 पर पहुंच गई.
Oct 23, 2020 05:58 (IST)
बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 4,157 नए मामले, 64 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 4,157 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,37,283 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. संक्रमण से 64 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,308 हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,608 मरीज संक्रमण से ठीक हुए.