मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

आग को शुरूआत में स्तर-एक की श्रेणी में रखा गया लेकिन रात करीब पौने ग्यारह बजे आग कॉम्प्लेक्स के अन्य हिस्सों में फैल गई जिसके बाद इसे स्तर-तीन की श्रेणी में रखा गया.

मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है

मुंबई:

मुंबई के एक मॉल में बृहस्पतिवार रात आग लग गई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि आग मुंबई में सिटी सेंटर मॉल में रात करीब आठ बजकर 53 मिनट पर लगी. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियां और सात जेट्टी आग बुझाने में लगाये गए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘आग पर अभी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है.'' दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला है.

आग को शुरूआत में स्तर-एक की श्रेणी में रखा गया लेकिन रात करीब पौने ग्यारह बजे आग कॉम्प्लेक्स के अन्य हिस्सों में फैल गई जिसके बाद इसे स्तर-तीन की श्रेणी में रखा गया. यह बृहस्पतिवार को महानगर में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई. इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया. 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com