
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस बार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शो के प्रोमो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शो में खूब धमाल मचने वाला है. सोनी टीवी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'धर्मेंद्र' (Dharmendra) बने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) 'सनी देओल' (Sunny Deol) के गेटअप में मस्ती करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
रितेश देशमुख ने Kapil Sharma के शो में पत्नी जेनेलिया को लेकर खोला राज, बोले- मुझसे ज्यादा कमाया है इसलिए...
Kapil के शो में रितेश ने खोला राज, बोले- लोगों ने 'जेनेलिया का पति' कहा तो Ego हर्ट हो गया, फिर मैंने...
Kapil Sharma ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा 'पत्नी का बर्थडे भूल गए तो क्या होगा', मिला ऐसा जवाब कि तालियां पीटकर लगे हंसने
Mirzapur 2 का ट्विटर पर जबरदस्त भौकाल, फैन्स दे रहे हैं जमकर रिएक्शन, देखें Tweets
. @banijayasia@haanjichandan@Riteishd@geneliadhttps://t.co/ChKLcthPZm
— sonytv (@SonyTV) October 23, 2020
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कीकू शारदा (Kiku Sharda) का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि 'धर्मेंद्र' (Dharmendra) और 'सनी देओल' (Sunny Deol) के रूप में दोनों जोरदार कॉमेडी करते हैं. इस दौरान दोनों में मजेदार नोंकझोंक हो जाती हैं, जिसपर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सहित सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं.
इरफान खान का थ्रोबैक Video आया सामने, पत्नी के लिए गाया 'मेरा साया साथ होगा' सॉन्ग
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) शो के इस वीडियो क्लिप को शेयर कर लिखा गया है: "जब हमारे नवरा-बायको की जोड़ी रितेश-जेनेलिया मिलेंगे कपिल शर्मा और उसके परिवार से, तो चेहरों पर लाफ्टर ही लाफ्टर होगा." बता दें कि शो पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) खुद से जुड़े कई मजेदार किस्सों को फैन्स के साथ शेयर करेंगे.