महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले, 180 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले, 180 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले सामने आए हैं, जिससे बुधवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 180 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 42,633 हो गई.

उपचार के बाद दिन में 23,371 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,15,679 हो गई. राज्य में 1,58,852 मरीजों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. मुंबई शहर में दिन में संक्रमण के 1,609 मामले सामने आए जिससे कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,45,869 हो गई, जबकि संक्रमण से 48 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 9,912 हो गई.

पुणे शहर में संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए. इसे मिला कर कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,69,178 हो गई. संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 3,876 हो गई. राज्य में अब तक 83,27,493 नमूनों की जांच की गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले 16,17,658 हैं, मृतक संख्या 42,633 है ,14,15,679 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है, उपचाराधीन मामले 1,58,852 हैं और अब तक 83,27,493 लोगों की जांच की गई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com