RR vs SRH, IPL 2020 Score Live Updates: राजस्थान को राशिद खान ने दिया तीसरा झटका, बेन स्टोक्स लौटे

RR vs SRH Live Match Score Updates: सनराइजर्स की टीम को प्ले आफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे जबकि रॉयल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उसके विदेशी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे.

RR vs SRH, IPL 2020 Score Live Updates: राजस्थान को राशिद खान ने दिया तीसरा झटका, बेन स्टोक्स लौटे

RR vs SRH: पलड़ा आज स्मिथ का ज्यादा भारी दिख रहा है.

दुबई:

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद से न्योता पाने के बाद पहले बैटिंग कर रही है. इससे पहले बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यह थोड़े से ज्यादा हैरानी भरा है. हैदराबाद की टीम में न्यूजीलैंड के अनफिट केन विलियमसन की जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आए हैं, तो थंपी की जगह शहबाज नदीम इलेवन में आए हैं, तो राजस्थान की टीम वही है, जो चेन्नई के खिलाफ थी.  

सनराइजर्स के प्रियम गर्ग और अब्दुल समद हों या रॉयल्स के कार्तिक त्यागी और रियान पराग, दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों पर सीनियर खिलाड़ियों के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण अतिरिक्त दबाव है. सनराइजर्स आठ टीमों की अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है और टीम के नौ मैचों में सिर्फ छह अंक हैं. पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद रॉयल्स की टीम उनसे एक स्थान आगे है और उसके आठ अंक हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com