KKR vs RCB, IPL 2020 Score Live Updates : केकेआर का लगा छठा झटका, पैट कमिंस भी आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. टूर्नामेंट के बीच में ही दिनेश कार्तिक ने कप्‍तानी छोड़ दी, इसके बाद इयोन मोर्गन को कप्‍तान बनाया गया है.

KKR vs RCB, IPL 2020 Score Live Updates : केकेआर का लगा छठा झटका, पैट कमिंस भी आउट

KKR vs RCB IPL 2020 Score: आरसीबी की टीम इस समय अंकतालिका में चौथे स्‍थान पर है

KKR vs RCB, IPL 2020 Score Live Updates : आरसीबी के खिलाफ केकेआर की पारी हिचकोले खा रही है. आधी टीम पवेलियन लौटी. आईपीएल 2020 (IPL-2020) के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मुकाबला रॉयल चैंलें‍जर्स बेंगलोर (KKR vs RCB) से हो रहा है. मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. मैच अबू धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम पर खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है और विराट कोहली की ब्रिगेड इस समय नौ मैचों में छह जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्‍थान पर है. आरसीबी और मुंबई इंडियंस, दोनों के ही इस समय 12-12 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण MI की टीम दूसरे स्‍थान पर है. RCB की टीम को आज यदि जीत मिली तो वह 14 अंकों के साथ MI को पीछे छोड़कर दूसरे स्‍थान पर पहुंच जाएगी.कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. टूर्नामेंट के बीच में ही दिनेश कार्तिक ने कप्‍तानी छोड़ दी, इसके बाद इयोन मोर्गन को कप्‍तान बनाया गया है. बल्‍लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक का फॉर्म इस समय खराब चल रहा है और हरफनमौला आंद्रे रसेल भी बल्‍लेबाजी में अपने तूफानी अंदाज में नजर नहीं आए हैं. रसेल की फिटनेस को लेकर भी समस्‍या है. कोलकाता के इस समय नौ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं, अंकतालिका में KKR का स्‍थान चौथा है.  आरसीबी और केकेआर के बीच पिछला मैच 12 अक्टूबर को खेला गया था जिसमें विराट की टीम ने 82 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. (Live Scorecard)

IPL 2020 Match 39 Live Score Updates Between Kolkata Knight Riders And Royal Challengers Bangalore, Straight From The Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi

Oct 21, 2020 20:41 (IST)
KKR vs RCB: आरसीबी के आगे संघर्ष कर रहे केकेआर के बल्‍लेबाज
14वां ओवर...सुंदर के ओवर में बने 5 रन...14 ओवर के बाद 46/6..
Oct 21, 2020 20:36 (IST)
KKR vs RCB: विकेट...कमिंस कै. पडिकल बो. चहल 4
12.3...गेंदबाज चहल, केकेआर का एक और विकेट गिरा..कमिंस को पडिकल ने कैच किया..13 ओवर के बाद 41/6. मोर्गन 18 पर और नए बल्‍लेबाज कुलदीप यादव का खाता नहीं खुला है
Oct 21, 2020 20:34 (IST)
KKR vs RCB: वॉशिंगटन सुंदर का मेडन ओवर
12वां ओवर..सुंदर ने कोई रन नहीं दिया. 12 ओवर के बाद स्‍कोर 39/5. 

Oct 21, 2020 20:31 (IST)
KKR vs RCB: मोर्गन-कमिंस की जोड़ी पर ही टिकी उम्‍मीद
चहल का कसा हुआ ओवर, तीन रन बने. 11 ओवर के बाद स्‍कोर 39/5. मोर्गन 16 और कमिंस 4 रन पर.
Oct 21, 2020 20:29 (IST)
10 ओवर के बाद 36/5
10 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 36 रन..बड़ा सवाल यह ...क्‍या टीम पूरे 20 ओवर खेल पाएगी
Oct 21, 2020 20:23 (IST)
KKR vs RCB: अंपायर की फिर उंगली उठी लेकिन रिव्‍यू लेकर बचे कमिंस
8.5...स्पिनर युजवेंद्र चहल की अगली गेंद पर कमिंस के खिलाफ LBW की अपील और अम्‍पायर की अंगुली उठ गई. केकेआर के लिए राहत की बात यह रही कि रिव्‍यू लेकर कमिंस बचने में सफल रहे..9 ओवर के बाद स्‍कोर 33/5.
Oct 21, 2020 20:19 (IST)
KKR vs RCB: रिव्‍यू पर RCB को मिला कार्तिक का विकेट..
8.4...स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर दिनेश कार्तिक के खिलाफ LBW की अपील...विराट ने रिव्‍यू लेने में देर नहीं लगाई और फैसला गेंदबाज के पक्ष में. केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौटी. क्‍या टीम 100 रन भी बना पाएगी. कार्तिक चार रन बनाकर आउट
Oct 21, 2020 20:14 (IST)
KKR vs RCB Live: शॉर्टपिच गेंद पर मोर्गन का 6...
7.6....नवदीप सैनी की शॉर्टपिच गेंद पर मोर्गन ने पुल करके जड़ा छक्‍का...ओवर के बाद 30/4
Oct 21, 2020 20:10 (IST)
KKR vs RCB: डिविलियर्स के आईपीएल में 100 कैच पूरे
एबी डिविलियर्स के नाम इस मैच ने एक उपलब्धि जोड़ दी है. आईपीएल में एबी के 100 कैच पूरे हुए.
Oct 21, 2020 20:07 (IST)
KKR vs RCB Live: मोर्गन का चौका..
6.3....गेंदबाज इसुरु उडाना की ऑफ स्‍टंप से बाहर गेंद पर मोर्गन का कवर ड्राइव से चौका..सात ओवर में स्‍कोर 23/4. मोर्गन 6 और कार्तिक 2 रन पर 
Oct 21, 2020 20:05 (IST)
पावरप्‍ले के बाद केकेआर के खाते में केवल 17 रन
चार विकेट गंवाने से केकेआर की रनगति पर लगा ब्रेक, पावरप्‍ले (छह ओवर) के बाद स्‍कोर 17/4. इस सीजन का यह पॉवरप्‍ले का सबसे कम स्‍कोर है.
Oct 21, 2020 19:58 (IST)
तमाम मुश्किलों में केकेआर टीम
चार ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर चार विकेट खोकर 14 रन
Oct 21, 2020 19:53 (IST)
KKR vs RCB: सिराज का कमाल जारी, बेंटन को भी आउट किया..
3.3.....बेंटन भी आउट...सिराज ने कमाल करते हुए अपना तीसरा विकेट लिया..विकेटकीपर डिविलियर्स ने लपका कैच. तमाम मुश्किल में केकेआर टीम..बेंटन (10 रन, 8 गेंद, एक चौका और एक छक्‍का) भी आउट. मजे की बात यह है कि सिराज की गेंद पर अभी तक एक भी रन नहीं बना. नए बल्‍लेबाज इयोन मोर्गन..
Oct 21, 2020 19:51 (IST)
KKR vs RCB: बेंटन का छक्‍का...
2.6.....वाह बेंटन...नवदीप सैनी के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का...गेंद की लेंथ को पहले से पिक करके खेला जोरदार शॉट..ओवर में बने 10 रन. स्‍कोर 13/3. बेंटन और दिनेश कार्तिक क्रीज पर

Oct 21, 2020 19:48 (IST)
KKR vs RCB: पारी का पहला चौका
2.3.....पारी का पहला चौका...बेंटन ने सैनी की ओवरपिच गेंद पर लगाया स्‍टेट ड्राइव..चौका
Oct 21, 2020 19:46 (IST)
KKR vs RCB: केकेआर को क्‍या हुआ...गिरा तीसरा विकेट
2.2.....केकेआर को तीसरा झटका, नवदीप सैनी की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में शुभमन (1)भी आउट..मॉरिस ने पकड़ा कैच.
Oct 21, 2020 19:41 (IST)
KKR vs RCB: विकेट!....नीतीश राणा का गोल्‍डन डक
1.4....एक और विकेट...सिराज की कमाल की इन स्विंगर...नीतीश राणा (0) पहली ही गेंद पर आउट. नए बल्‍लेबाज टॉम बेंटन. ओवर में कोई रन नहीं बना. दो ओवर के बाद स्‍कोर 3/2. शुभमन और बेंटन क्रीज पर हैं.
Oct 21, 2020 19:39 (IST)
KKR vs RCB: विकेट!....राहुल त्रिपाठी आउट
1.3....आरसीबी की अच्‍छी शुरुआत. पारी के दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (1)आउट...सिराज अहमद ने विकेट के पीछे डिविलियर्स से कैच कराया. 
Oct 21, 2020 19:35 (IST)
KKR vs RCB Live: एक ओवर के बाद 3/0
क्रिस मॉरिस का कसा हुआ ओेवर. एक वाइड सहित तीन रन बने.
Oct 21, 2020 19:33 (IST)
KKR vs RCB: केकेआर के शुभमन और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर
केकेआर की बैटिंग शुरू हो गई है. शुभमन और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर हैं. आरसीबी के लिए पहला ओवर क्रिस मॉरिस कर रहे हैं.
Oct 21, 2020 19:25 (IST)
KKR vs RCB Live: डिविलियर्स पर खासतौर पर होगी नजर..
हालांकि मैच में केकेआर पहले बैटिंग कर रही है लेकिन क्रिकेटप्रेमियों  की नजरें आरसीबी के 360 डिग्री बैट्समैन एबी डिवि‍लियर्स के प्रदर्शन पर भी टिकी र्हु हैं. एबी ने टूर्नामेंट में कुछ धमाकेदार पारियां खेली हैं.
Oct 21, 2020 19:20 (IST)
KKR vs RCB Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
केकेआर: शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिस, लॉकी फर्ग्‍यूसन, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्‍णा और वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी: देवदत्‍त पडिकल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल.
Oct 21, 2020 19:10 (IST)
KKR vs RCB Live: आंद्रे रसेल केकेआर की प्‍लेइंग XI में नहीं
आरसीबी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. शाहबाज नदीम के स्‍थान पर सिराज को मौका दिया गया. केकेआर के प्‍लेइंग इलेवन से शिवम मावी और आंद्रे रसेल बाहर हैं. इनके स्‍थान पर बेंटन और प्रसिद्ध कृष्‍णा को जगह मिली है.

Oct 21, 2020 19:03 (IST)
KKR vs RCB Live: टॉस जीतकर केकेआर ने पहले बैटिंग चुनी
केकेआर के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला किया. 

Oct 21, 2020 18:45 (IST)
KKR vs RCB Live: फर्ग्‍यूसन ने केकेआर की बॉलिंग को किया संतुलित
लॉकी फर्ग्‍यूसन के कारण केकेआर की गेंदबाजी को ताकत मिली है. कीवी बॉलर फर्ग्‍यूसन की गेंदबाजी की बदौलत केकेआर ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्‍त दी थी. मैच में फर्ग्‍यूसन प्‍लेयर आफ द मैच घोषित किए गए थे.
Oct 21, 2020 18:39 (IST)
KKR vs RCB Live: आरसीबी के हैं 12 प्‍वाइंट
मैच से पहले आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली रिलेक्‍स मूड में फुटबॉल खेलते नजर आए. आरसीबी टीम के इस समय 12 अंक हैं.
Oct 21, 2020 18:32 (IST)
हैलो...आपका स्‍वागत है
हैलो...आईपीएल के अंतर्गत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. आरसीबी की टीम में विराट, डिविलियर्स और देवदत्‍त पडिकल और युजवेंद्र चहल जैसे प्‍लेयर्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.