Nora Fatehi ने Malaika Arora संग 'नाच मेरी रानी' पर किया धमाकेदार डांस, खूब धूम मचा रहा है Video

नोरा फतेही का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं.

Nora Fatehi ने Malaika Arora संग 'नाच मेरी रानी' पर किया धमाकेदार डांस, खूब धूम मचा रहा है Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'नाच मेरी रानी' (Nach Meri Rani) पर किया धमाकेदार डांस

खास बातें

  • नोरा फतेही ने इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर की धमाकेदार एंट्री
  • मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर संग यूं थिरकीं एक्ट्रेस
  • नोरा फतेही का वीडियो खूब हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस और स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. नोरा फतेही के सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' को रिलीज होने में भी अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. खास बात तो यह है कि नोरा फतेही ने एक बार फिर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के मंच पर धमाकेदार एंट्री की है और अपने डांस से शो के मंच पर भी तूफान मचाकर रख दिया है. नोरा फतेही का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती नजर आ रही हैं. 

Are you ready to see Nora again at IBD ???????????? You look gorgeous honey • • • • • • • • • • • • • • • • • • @norafatehi #norafatehi @norafatehimafia #ektohkumzindagani #dilbar #sakisaki #pepeta #pachtaoge #norafatehimafia #bollywood #deepikapadukone @deepikapadukone #aliabhatt @aliaabhatt #priyankachopra @priyankachopra #katrinakaif @katrinakaif #shraddhakapoor @shraddhakapoor #kimkardashian @kimkardashian #kendalljenner @kendalljenner #khloekardashian @khloekardashian @kourtneykardash #arianagrande @arianagrande #jacquelinefernandez @jacquelinef143 #shahrukhkhan @shahidkapoor #salmankhan @beingsalmankhan #hrithikroshan @hrithikroshan @justinbieber #selenagomez #norafatehimafia #TheNorianas #norafatehiglam #thenorianas #bellydance #oneyearofektohkumzindagani

A post shared by Norafatehimafia (@norafatehimafia) on

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वीडियो में नोरा फतेही व्हाइट ड्रेस में इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के मंच पर नाच मेरी रानी सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके साथ-साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) भी मंच पर धमाकेदार डांस करती हैं. वहीं, शो के तीसरे जज यानी टेरेंस लेविस टेबल पर बैठकर तीनों का डांस देखते नजर आ रहे हैं. नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को अब तक 61 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, इसके साथ ही लोग इसपर कमेंट्स करते हुए भी नहीं थक रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोरा फतेही (Nora Fatehi) की इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के मंच पर हुई वापसी को लेकर वहां मौजूद लोग भी काफी एक्साइटेड नजर आए. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी देखने लायक है. बता दें कि नोरा और गुरु रंधावा के गाने नाच मेरी रानी को रिलीज होने में अब बस कुछ ही वक्त बता है. हाल ही में गाने का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने देखते ही देखते धमाल मचाकर रख दिया. टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें गुरु रंधावा की सिंगिंग और नोरा फतेही की डांसिंग लोगों का खूब दिल जीतने वाली है.