Coronavirus India Updates:छत्तीसगढ़ में 2,507 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 46,790 नये मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 587 और मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई.

Coronavirus India Updates:छत्तीसगढ़ में 2,507 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates : भारत में करीब तीन महीने बाद कोविड-19 के दैनिक नए मामले 50,000 से कम आए. कोरोना वायरस संक्रमण के नये दैनिक मामले कम होकर अब 46,790 पर आ गये. इन नये मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 75,97,063 हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 46,790 नये मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 587 और मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई. देश भर में कोविड-19 से एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या लगातार दूसरे दिन 600 से कम रही. 

Coronavirus Updates in Hindi:

Oct 21, 2020 06:41 (IST)
छत्तीसगढ़ में 2,507 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,507 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,65,279 हो गई है.राज्य में मंगलवार को 378 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 1,910 लोगों ने पृथक-वास की अवधि पूरी की.
Oct 21, 2020 06:06 (IST)
झारखंड में सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 542 नए मामले आए सामने
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 849 पहुंच गयी.  इसके अलावा मंगलवार को संक्रमण के 542 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 97,414 हो गयी.