
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रामविलास पासवान के पुत्र और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के श्राद्ध में पहुंचे. उन्होंने पासवान के निवास पर पहुंचकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मुलाकात की. नीतीश कुमार रामविलास पासवान के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी.
यह भी पढ़ें
PM मोदी के 'राष्ट्र के नाम संबोधन' वाले ट्वीट को चिराग पासवान ने किया रीट्वीट, LJP कैंडिडेट्स से कही यह बात
बिहार चुनाव: GUSF प्रत्याशियों के लिए उपेंद्र कुशवाहा और असद्दुदीन ओवैसी की साझा रैलियां 24 अक्टूबर से
बिहार चुनाव: पहले चरण की वोटिंग के 71 विधानसभा क्षेत्रों में से 61 रेड अलर्ट क्षेत्र, जानें क्या हैं इसके मायने..
बिहार के वरिष्ठ दलित नेता रामविलास पासवान का गत आठ अक्टूबर की शााम को निधन हो गया था. उनका 10 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया गया था. उनके अंतिम संस्कार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे. नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद थे. केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद को इस मौके अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा था. राज्य सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी पासवान के अंतिम संस्कार में जनार्दन घाट पर मौजूद थे.
रामविलास पासवान की अंत्येष्टि के दिन नीतीश सरकार में कृषि मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की थी. उन्होंने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और यह मांग की थी. श्रद्धांजलि देने वालों में जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह और गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल थे.