Jamia Hamdard Admission 2020: जामिया हमदर्द ने UG-PG कोर्स में एडमिशन के लिए बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जानिए डिटेल

Jamia Hamdard Admission 2020: जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है.

Jamia Hamdard Admission 2020: जामिया हमदर्द ने UG-PG कोर्स में एडमिशन के लिए बढ़ाई आवेदन की अंतिम तारीख, जानिए डिटेल

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली :

Jamia Hamdard Admission 2020: जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है. आवेदन फर्म जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, जिसे पहले 20 सितंबर को बंद किया जाना था. जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jamiahamdard.edu के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

यूनिवर्सिटी के अनुसार, कई छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. 

DU Admission 2020: 90% या उससे कम हैं नंबर, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, “हमने पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है, ताकि छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके. पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. छात्रों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज आने की जरूरत नहीं है. एडमिशन मिलने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय के अनुसार अपनी फीस जमा करने और उसका पालन करने का संदेश कॉलेज से प्राप्त होगा."

बता दें कि जामिया हमदर्द में छात्रों की योग्यता के आधार पर स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाएंगे. मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ई-मेल या SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इस साल कोरोनावायरस की वजह से एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी. एडमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र इस वेबसाइट admissions@jamiahamdard.ac.in पर ईमेल करके पता कर सकते हैं.