
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,299 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 3,31,017 हो गई. इसके अलावा 28 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद छह हजार से अधिक हो गई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 49,414 लोगों की जांच की गई. शहर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 2751 से बढ़कर 2,770 हो गई है. दिल्ली में अब तक कुल 3,31,017 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 3,01,716 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या शहर से चले गए हैं.
बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में अब भी 23,292 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की दर रविवार को 6.68 प्रतिशत रही जो 5.85 फीसदी से अधिक है. वहीं ठीक होने की दर 91 फीसदी से अधिक हो गई है.
इसमें कहा गया कि मृत्यु दर 1.82 फीसदी है. मार्च के बाद से समग्र संक्रमण दर 8.30 फीसदी है. बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के अस्पतालों में कुल 15,704 बिस्तरों में से 10,,670 खाली हैं. दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में जांच की संख्या बढ़ा दी है और कई बार जांच की संख्या 60 हजार से अधिक हुई है.