
MI vs KXIP, IPL 2020 Score: पंजाब रोहित की मुंबई को चौंकाने की क्षमता रखता है
मुंबई इंडियन्स लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब से से कुछ ही देर बाद खेले जाने वाले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. मुंबई एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है. मुंबई अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की चुनौती से आसानी से पार पा रहा है. पिछले मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें..
पंजाब की टीम:
Match 36. Kings XI Punjab XI: KL Rahul, M Agarwal, C Gayle, N Pooran, G Maxwell, D Hooda, C Jordan, M Ashwin, R Bishnoi, M Shami, A Singh https://t.co/CA1DBOjGML#MIvKXIP#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
मुंबई की टीम:
Match 36. Mumbai Indians XI: R Sharma, Q de Kock, S Yadav, I Kishan, H Pandya, K Pollard, K Pandya, N Coulter-Nile, R Chahar, T Boult, J Bumrah https://t.co/CA1DBOjGML#MIvKXIP#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020