
DC vs CSK: युवा श्रेयस की टीम एमएस की चेन्नई को कड़ी चुनौती देगी
महेंद्र सिंह धोनी की कुशल कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आज के दूसरे मुकाबले में उसे दिल्ली कैपिटल्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. बहरहाल, चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने जो भी रणनीति अपनायी वह कारगर साबित हुई और सत्र में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उनकी टीम दिल्ली के खिलाफ भी इसी तरह का खेल दिखाने का कोशिश करेगी. चाहे वह सैम कुरेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना हो या फिर सात गेंदबाजों का उपयोग करते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कोटा शुरू में ही समाप्त करना, धोनी की प्रत्येक रणनीति पिछले मैच में सफल रही थी. आप दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:
Match 34. Delhi Capitals XI: P Shaw, S Dhawan, A Rahane, S Iyer, M Stoinis, A Carey, A Patel, R Ashwin, K Rabada, A Nortje, T Deshpande https://t.co/GAi9ISC25F#DCvCSK#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
यह भी पढ़ें
चेन्नई की इलेवन भी देख लें:
Match 34. Chennai Super Kings XI: S Curran, F du Plessis, S Watson, A Rayudu, MS Dhoni, K Jadhav, R Jadeja, DJ Bravo, D Chahar, K Sharma, S Thakur https://t.co/GAi9ISC25F#DCvCSK#Dream11IPL#IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020