DC vs CSK, IPL 2020 Score Live Updates : चेन्नई 15 ओवर बाद 3 विकेट पर 112 रन

DC vs CSK Live Match Score Updates:शारजाह में स्पिनरों की भूमिका अहम रही है और पिछले दो मैचों में भी ऐसा देखने को मिला जब धीमी गति के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से टीमों ने जीत दर्ज की. चेन्नई का सामना अब उस टीम से है जो लगातार अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. दिल्ली की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे ने गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है.

DC vs CSK, IPL 2020 Score Live Updates : चेन्नई 15 ओवर बाद 3 विकेट पर 112 रन

DC vs CSK: युवा श्रेयस की टीम एमएस की चेन्नई को कड़ी चुनौती देगी

शारजाह:

महेंद्र सिंह धोनी की कुशल कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आज के दूसरे मुकाबले में उसे दिल्ली कैपिटल्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. बहरहाल, चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने जो भी रणनीति अपनायी वह कारगर साबित हुई और सत्र में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उनकी टीम दिल्ली के खिलाफ भी इसी तरह का खेल दिखाने का कोशिश करेगी. चाहे वह सैम कुरेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना हो या फिर सात गेंदबाजों का उपयोग करते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कोटा शुरू में ही समाप्त करना, धोनी की प्रत्येक रणनीति पिछले मैच में सफल रही थी. आप दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें:

चेन्नई की इलेवन भी देख लें:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com