MI vs KKR IPL Score Live Updates : केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बैटिंग कर रही है. राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा आउट हो चुके हैं. मैच में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का निर्णय लिया है. आईपीएल-2020 के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) से हो रहा है. मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा हैै. केकेआर की बात करें तो टीम आज नए कप्तान इयान मोर्गन के नेतृत्व में उतरेगी. अब तक टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. केकेआर मैनेजमेंट ने भी कार्तिक के कप्तानी से हटने के फैसले की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है. अंकतालिका की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इससमय दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स वाली इस टीम ने अब तक अपने सात में से 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर केकेआर टीम पांचवें स्थान पर हैं, इस टीम ने अपने सात मैचों में चार जीते हैं जबकि तीन में से हार का सामना करना पड़ा हैं. दोनों टीमों के बीच IPL 2020 का पिछला मुकाबला 23 सितंबर को हुआ था जिसमें मुंबई ने एकतरफा अंदाज में 49 रन से जीत हासिल की थी. जाहिर है केकेआर टीम इस हार का बदला चुकाना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसके शुमभन गिल, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. (LIVE SCORECARD)
IPL 2020 Match 32 Live Scores Between Mumbai Indians And Kolkata Knight Riders, Straight From The Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
MI vs KKR Live: विकेट...शुभमन गिल भी आउट7.3...राहुल चाहर ने आते ही शुभमन को चलता किया...बोल्ड हुए शुभमन (21 रन, 23 गेंद, दो चौके)
MI vs KKR Live: कार्तिक का 46.6...क्रुणाल पंड्या को कार्तिक ने चौका लगाया...छह गेंद खेलने के बाद खाता खोला. मिडविकेट और स्क्वेयर लेग पर विश्वासभरा शॉट...7 ओवर के बाद केकेआर 40/2
MI vs KKR Live: पावरप्ले के बाद केकेआर के 33/2 पावरप्ले (छह ओवर के बाद) केकेआर 33/2. गिल 17 पर, कार्तिक का खाता नहीं खुला है. टीम ने पहले 6 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए हैं.
MI vs KKR Live: विकेट...नीतीश राणा आउट5.3...नीतीश राणा आउट, कुल्टन नाइल की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक के दस्ताने में कैद. केकेआर को दूसरा झटका. ओवर की पहली गेंद पर गिल ने चौका लगाया था. नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक,
5 ओवर में केकेआर के 28/1पांचवां ओवर, स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने दिए केवल तीन रन. स्कोर 5 ओवर में 28/1
MI vs KKR: राणा ने चौका लगाकर खोला खाता3.6 ओवर...जसप्रीत बुमराह को 'राणा जी' का चौका. मिडविकेट बाउंड्री पर बेहतरीन शॉट. चार ओवर के बाद केकेआर 25/1. गिल 10 और राणा 4 पर.
MI vs KKR: विकेट...त्रिपाठी कै. सूर्यकुमार बो. बोल्ट2.6 ओवर...गेंदबाज बोल्ट...सूर्यकुमार का प्वाइंट पर बेहतरीन कैच. गेंद बल्ले से बेहद तेजी से निकली थी. त्रिपाठी (7 रन, 9 गेंद, एक चौका) आउट. तीन ओवर में 18/1. नए बल्लेबाज नीतीश राणा.
MI vs KKR: राहुल त्रिपाठी का पहला चौका..2.5...गेंदबाज बोल्ट...राहुल त्रिपाठी ने मिडविकेट और लांगऑन से जड़ा चौका
MI vs KKR: गिल ने लगाया पारी का पहला 4...1.2...गेंदबाज कुल्टर नाइल.पारी का पहला चौका शुभमन गिल ने मिडऑन के बगल से लगाया. फील्डर बुमराह को कोई मौका नहीं. ओवर में कुल्टन नाइल ने तीन वाइड फेंकीं. दो ओवर के बाद 12/0.
MI vs KKR: बोल्ट का कसा हुआ ओवरट्रेंट बोल्ट का कसा हुआ ओवर, केकेआर के ओपनरों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.केवल तीन रन बने. 3/0.
MI vs KKR: हो जाइए तैयार..केकेआर की बैटिंग शुरूकेकेआर की बैटिंग शुरू, राहुल त्रिपाठी और शुभमन क्रीज पर. गेंदबाज हैं ट्रेंट बोल्ट.
MI vs KKR Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं..केकेआर: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.
एमआई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉका, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरेन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टन नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
MI vs KKR Live: MI टीम में एक और KKR टीम में दो बदलावमुंबई की प्लेइंग इलेवन में जेम्स पेटिंसन नहीं हैं, उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ही एक अन्य बॉलर नाथन कुल्टर नाइल ने ली है. केकेआर की टीम में दो बदलाव हुए हैं. बेंटन और कमलेश नागरकोटी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह शिवम मावी और ग्रीन ने ली है.
MI vs KKR Live: पहले बैटिंग करेगी केकेआर टीमकेकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का निर्णय लिया
MI vs KKR: क्या मोर्गन की कप्तानी केकेआर की किस्मत बदलेगी?दिनेश कार्तिक ने केकेआर टीम की कप्तानी छोड़ दी है, कमान अब इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के हाथ में हैं. 2018 से केकेआर की कप्तानी कर रहे कार्तिक ने 37 मैचों में टीम का नेतृत्व किया.
हैलो आपका स्वागत हैहैलो...आईपीएल 2020 के अंतर्गत मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. इस सीजन के दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में MI ने आसान जीत हासिल की थी.