गोल्डन ड्रेस में उर्वशी रौतेला लग रही हैं बेहद खूबसूरत, फोटो हुई वायरल

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों दुबई में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं ,जिसका अंदाज़ा उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

गोल्डन ड्रेस में उर्वशी रौतेला लग रही हैं बेहद खूबसूरत, फोटो हुई वायरल

गोल्डन ड्रेस में उर्वशी रौतेला लग रही हैं बेहद खूबसूरत

नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला इन दिनों दुबई में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं ,जिसका अंदाज़ा उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है. वह हमेशा से ही अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है और हर जगह, हर इवेंट्स में उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे होते है. लेकिन उसकी ऑफ ड्यूटी पोशाक भी पूरी तरह से अद्भुत है. जब वह सिर्फ दुबई की सड़कों पर घूम रही होती है तब भी उनका स्टाइल लाजवाब होता है और स्टाइल स्टेटमेंट कमाल की होती है. ऊंट की सवारी के लिए गाउन पहनना हो या फ्रॉक.

A post shared by URVASHI RAUTELA ????????Actor???????? (@urvashirautela) on

उर्वशी निश्चित रूप से अच्छी तस्वीरें क्लिक कराती है. रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप एक सुनहरा लम्बा गाउन हो, या एज़बेथ फ्रैंचाइ का एक न्यूड वेलवेट ड्रेस. सभी लुक में उर्वशी बेहद खूबसूरत लगती हैं. 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA ????????Actor???????? (@urvashirautela) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को आखिरी बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में देखा गया था जिसका नाम वर्जिन भानुप्रिया था. इसमें गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वर्तमान में उर्वशी अपनी आगामी तेलुगु फिल्म "ब्लैक रोज" की शूटिंग में बिजी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com