Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 63,509 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 72,39,389 हो गए, जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 63 लाख से अधिक हो चुकी है और मरीजों के ठीक होने की दर 87.05 प्रतिशत पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों के अनुसार बुधवार को समाप्त 24 घंटे की अवधि में बीमारी से 730 और मरीजों की मौत हो गई. इन मौतों के साथ ही देश में महामारी से मरने वाले लोगों की तक की संख्या 1,10,586 पर पहुंच गई है. लगातार छह दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख के नीचे है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है. देश में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामलों ने सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार किया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश भर में 13 अक्टूबर तक कुल 9,00,90,122 नमूनों की जांच हो चुकी है.
त्रिपुरा में कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आएन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में बुधवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28,859 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई जिसे मिलाकर अब तक राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 315 हो चुकी है.
झारखंड में कोविड-19 के 633 नये मरीज मिलेन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी से 811 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 633 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 94,369 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में 2,830 लोगों में संक्रमण की पुष्टिन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,830 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,50,696 हो गई है. राज्य में बुधवार को 521 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,243 लोगों ने घरों पर पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 16 लोगों की मौत हो गयी.