शख्स को पीठ पर हुई खुजली तो, JCB ने ऐसे खुजाई, जुगाड़ देख लोगों की छूटी हंसी - देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर जेसीबी (JCB) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स को पीठ पर खुजली हुई, तो उसने खुजाने के लिए जेसीबी (Man Uses JCB Excavator To Scratch) का इस्तेमाल किया.

शख्स को पीठ पर हुई खुजली तो, JCB ने ऐसे खुजाई, जुगाड़ देख लोगों की छूटी हंसी - देखें Viral Video

Viral Video: शख्स को पीठ पर हुई खुजली, तो ऐसे जुगाड़ से खुजाई

सोशल मीडिया (Social Media) पर जेसीबी (JCB) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स को पीठ पर खुजली हुई, तो उसने खुजाने के लिए जेसीबी (Man Uses JCB Excavator To Scratch) का इस्तेमाल किया. उसने जेसीबी के एक्सवेटर के जरिए उसने अपनी पीठ की खुजली मिटाई. सोशल मीडिया पर कई लोग तरह-तरह से टिप्पिणियां दे रहे हैं. जहां कुछ ने हानिरहित और मनोरंजक पाया और दूसरों ने इसे संभावित रूप से खतरनाक और गैर-जिम्मेदार माना. 

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. क्लिप में, निर्माण स्थल पर एक शख्स जेसीबी के पास खड़ा है और कपड़े से पीठ खुजाने की कोशिश करता है. लेकिन जब उसकी खुजली नहीं मिटती तो वो जेसीबी के सामने खड़ा हो जाता है. जैसे ही वो झुकता है तो जेसीबी एक्सवेटर उसकी पीठ की तरफ आता है और खुजाने लगता है. क्रेन ऑपरेटर बटन दबाकर जेसीबी के जरिए उसकी पीठ खुजा रहा था.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि वास्तव में कुछ भी हो सकता है.

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फेसबुक पर इस वीडियो को तीन दिन पहले शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों ने स्टंट को गैर-जिम्मेदाराना बताया, जबकि अन्य लोगों ने इसे शानदार जुगाड़ बताया.